मुख्य मार्ग का सवा करोड़ से होगा डामरीकरण हाईमास्क लाइट से जगमगाएगा रिसाली, गृहमंत्री की कल्पना धरातल पर

रिसाली:- प्रदेश के गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू द्वारा रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र को संवारने की कल्पना मूर्त रूप ले रही है। क्षेत्र में नए बने 40 वार्डों में विकास की नींव एक साथ रखी जाएगी। गृहमंत्री के नई सोच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुहर लगाई और नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री डाॅ. शिव डहरिया ने 10 करोड़ रूपए स्वीकृत किया। नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने बताया कि परिसिमन के बाद बनाए गए 40 वार्ड में अब तक नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए करोड़ों के काम कराए जा चुके है। वही गृहमंत्री की कल्पना के अनरूप तैयार प्रस्ताव (10 करोड़ 151 कार्य) को शासन ने स्वीकृत किया है। जिसे हम जल्द औपचारिकताओं को पूरा कर शुरू करेंगे। खास बात यह है कि इस वर्ष के बजट में गृहमंत्री के पहल पर मुख्यमंत्री मंत्री ने रिसाली में काॅलेज व 30 बिस्तर अस्पताल की घोषणा की है। यह काम स्थल चयन के बाद शुरू किया जाएगा।

सवा करोड़ का डामरीकरण
नगर पालिक निगम की मुख्य सड़क कृष्णा टाकिज मार्ग का जल्द संधारण किया जाएगा। वर्तमान में यह सड़क उखड़ चुकी है। इस मार्ग को डामरीकरण करने लगातार नागरिक मांग कर रहे थे। सड़क डामरीकरण के लिए शासन ने सवा करोड़ स्वीकृत किया है।

चैक चैराहे पर हाईमास्क
रिसाली निगम क्षेत्र के 40 वार्डों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हैं गृहमंत्री के निर्देश पर कुछ दिन पूर्व अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त ने नाइट विजिट कर रोशनी व्यवस्था देखने के बाद कई निर्देश दिए थे। वही अब निगम क्षेत्र के आधा दर्जन स्थान पर दुधिया रोशनी (हाईमास्क लाइट) होगी।

जहां मुरम सड़क वहां अब सीसी रोड
निगम क्षेत्र में कई सड़क ऐसी है जहां वर्षो से केवल डब्लू बी एम सड़क (मुरूम वाली) है। क्षेत्रीय विधायक भ्रमण के दौरान ऐसे सड़क को चिन्हित किया था। मंत्री के निर्देश पर अब वहां सीमेंटीकरण सड़क बनाया जाएगा।

जाने वार्ड वार होने वाले 10 करोड़ के कार्य
वार्ड 1- प्रसाधन, मैदान फैसिंग, वार्ड 2- नाली, सामुदायीक भवन, वार्ड 3- सीसी रोड, नाली पेवर ब्लाक कार्य, वार्ड 4- नाली, सीसी रोड व सामुदायीक भवन, वार्ड 5- सड़क, नाली, पेवर ब्लाक कार्य, पुलिया, वार्ड 6- नाली सामुदायीक भवन, वार्ड 7- सामुदायीक मंच, पेवर ब्लाक कार्य, वार्ड 8- नाली, पार्किंग शेड, वार्ड 9- पेवर ब्लाक कार्य, वार्ड 10- नाली, मंच निर्माण, मैदान समतलीकरण वार्ड 11- नाली, डोम शेड, वार्ड 12- नाली, पेवर ब्लाक, वार्ड 13- नाली, सीसी रोड, व मंच वार्ड 14- पुल संधारण, नाली, सीसी रोड, चबुतरा निर्माण, वार्ड 15- मंच संधारण, नाली, डामर रोड, नाली, वार्ड 16- नाली, हाईमास्क लाइट, मंच संधारण, नाली, वार्ड 18- बाउंड्रीवाल, पेवर ब्लाक, वार्ड 19- शेउ निर्माण, रोड, नाली, सीसी रोड, वार्ड 20- हाई मास्क, सीसी रोड, नाली, वार्ड 21- सामुदायीक भवन, कला मंच, पुलिया नाली, वार्ड 22- सीसी रोड, नाली,उद्यान वार्ड 23- नाली, वार्ड 24- सड़क निर्माण, वार्ड 25- पेवर ब्लाक, वार्ड 26- नाली, भवन, पुलिया निर्माण, उद्यान, वार्ड 27- सीमेंटीकरण वार्ड 28 – सीसी रोड, उद्यान, नाली, वार्ड 29- पेवर ब्लाक कार्य, सीसी रोड, नाली, वार्ड 30- सीसी रोड, वार्ड 31- मंगल भवन, सीसी रोड, नाली, वार्ड 32- डामर रोड, हाईमास्क लाइट, वार्ड 33- सीसी रोड, हाईमास्क लाइट, वार्ड 34- सीसी रोड, मंच वार्ड 35- नाली, मंच स्लैब, वार्ड 36- नाली, सीसी रोड, पेवर ब्लाक, वार्ड 37 – सीसी रोड, नाली, वार्ड 38- सड़क नाली, मंच, वार्ड 39 नाली, सामुदायीक भवन 40- सीसी रोड, गार्डन, मंच, पेवर ब्लाक कार्य नाली।