सुपेला संडे मार्केट में दुकानदारों एवं व्यापारियों का मार्केट स्पॉट पर ही करवाया गया कोविड टेस्ट
– निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में दुकानों में घूम-घूम कर मास्क नहीं लगाने वालों से लिया गया जुर्माना
-आज की कार्यवाही में 517 लोगों से 45250 रुपए वसूला गया जुर्माना
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सुपेला संडे मार्केट में दुकानदारों एवं व्यापारियों का मार्केट में ऑन स्पॉट कोविड जांच करवाया गया! सुपेला मार्केट में रविवार के दिन बाजार में काफी भीड़ जुटने की संभावना रहती है, खरीददारी करने लोग यहां रविवार को ज्यादातर आते हैं! जिसको देखते हुए निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मार्केट का चयन रविवार को मास्क पर चालानी कार्रवाई, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने, एवं ऑन स्पॉट कैंप लगाकर दुकानदारों एवं व्यवसायियों का कोविड जांच कराने के लिए किया! उपायुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व में आज सुपेला संडे मार्केट में मास्क पर चालानी कार्यवाही की गई! प्रथम पाली की टीम ने मार्केट आने वाले लोगों का मास्क चेक किया! दुकानों का निरीक्षण करते हुए मास्क नहीं लगाने वाले व्यवसायियों से जुर्माना वसूल किए वही कई लोगों को मास्क ठीक तरीके से लगाने की हिदायत दी! निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों को रुकवाकर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना लिया गया! इस दौरान सुपेला थाना प्रभारी सिसोदिया, निगम से सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा, प्रकाश अग्रवाल इत्यादि मौजूद रहे! आज 517 लोगों से 45250 रुपए जुर्माना वसूल किया गया!
दुकानदारों एवं व्यवसायियों का ऑन स्पॉट कोविड जांच सुपेला मार्केट के व्यापारियों एवं दुकानदारों का कोरोना जांच कराने के लिए आज सुपेला के गुरुद्वारा के पास स्वास्थ्य विभाग व निगम ने संयुक्त रूप से कोविड जांच कैंप का आयोजन किया था! स्वास्थ्य विभाग के सूर्यकांत दिल्लीवार, जितेश सोनी, हेमलता निर्मलकर एवं पप्पू चतुर्वेदी ने 110 लोगों का मार्केट में ही कोरोना टेस्ट किया! सुपेला मार्केट में रविवार को ज्यादा भीड़ होने की वजह से आज का दिन चयन करते हुए कोविड जांच कैंप लगाया गया था! उल्लेखनीय है कि दुकानदारों एवं व्यवसायियों से दिन भर में कई क्रेता संपर्क में आते हैं! जिसको देखते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज दुकान संचालकों का कोविड जांच कैंप के माध्यम से करवाया गया!