सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ मे 4 आतंकी ढेर

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को जारी मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे। मनिहाल इलाके में तड़के दो बजे यह मुठभेड़ शुरु हुई।

पुलिस ने कहा, “इस मुठभेड़ में एक और अज्ञात आतंकी मारा गया है। मारे गए कुल चार आतंकी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे। इनके पास से गोला-बारूद और हथियारों की बरामदगी हुई है। तलाश जारी है।” सेना ने ज्वॉइंट ऑपरेशन के जारी रहने की बात कही है और यह भी बताया है कि बरामद हुए हथियारों में एक एके राइफल और तीन पिस्तौल शामिल हैं।

सुरक्षा बलों को इस इलाके में आतंकियों के छिपे रहने की एक खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद इस जगह को घेर लिया गया और तभी आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।

रीसेंट पोस्ट्स