बड़ा हादसा: अनाज के कंटेनर में बंद होने और मिट्टी में दबने से 8 बच्चों की मौत
जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में दो अलग-अलग घटनाओं में आठ बच्चों की मौत हो गई। बीकानेर में अनाज के कंटेनर में बंद हो जाने से पांच और झुंझुनू में मिट्टी के ढेर में दब जाने से तीन बच्चों की जान चली गई।
हिमतासर गांव, नापासर (बीकानेर) एवं चिराना गांव, उदयपुरवाटी (झुंझुनू) में खेलते समय हुए हादसों में आठ बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। घायल बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 21, 2021
अनाज कंटेनर में बंद हो गए बच्चे
बीकानेर में हिमतासर गांव में अनाज के कंटेनर में बंद हो जाने से पांच बच्चों की मौत हो गई। बीकानेर की पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने रविवार को बताया, खेलते समय ये बच्चे एक खाली कंटेनर में कूद गए, बाद में कंटेनर गलती से बंद हो गया। बच्चों की मां ने उनकी तलाश के दौरान, कंटेनर खोला और उन्हें इसके अंदर पाया। ये सभी बच्चे तीन से आठ वर्ष की आयु के थे, जिनमें चार लड़कियां और एक लड़का था।इन दोनों घटनाओं पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा हिमतासर गांव, नापासर (बीकानेर) और चिराना गांव, उदयपुरवाटी (झुंझुनू) में खेलते समय हुए हादसों में आठ बच्चों की मृत्यु हृदयविदारक व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। घायल बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
मिट्टी के ढेर में दब जाने से हुई मौत
झुंझुनू जिले में मिट्टी के ढेर पर खेल रहे तीन बच्चों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में हुई। घटना के तुरंत बाद बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिए गए। एक बच्चे का इलाज चल रहा है।