राष्ट्रीय राजमार्ग, सिरसा चौक में सभी वाहन चालक, राहगीरों को मास्क लगाने एवं जारी गाईडलाईन का पालन हेतु किया प्रेरित

भिलाई-03। आज सुबह 10:30 बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग, सिरसा चौक में कोरोना के संक्रमण को देखते हुये निगम आयुक्त कीर्तिमान के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा द्वारा सभी वाहन चालक, राहगीरों को मास्क लगाने एवं जिलाधीश महोदय द्वारा जारी गाईड-लाईन का पालन किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने कहा कि दुर्ग जिले में कोरोना दोबारा पांव पसार रही है, इससे बचने के लिए हम सभी को मास्क और दो गज दुरी के साथ गाईड-लाईन का पालन करना ही होगा, भीड़-भाड़ इलाके में ना जावें और न ही कहीं पर भीड़ इकट्ठा करें। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए यही मात्र दाे ही मंत्र हैं। निगम कार्यालय से सहायक अभियंता डी.के. पाण्डेय एवं सहायक लेखाधिकारी राजकुमार देवांगन के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों द्वारा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रोजाना आम नागरिकों को मास्क लगाने एवं कोरोना संक्रमण हेतु जारी गाईन-लाईन का पालन कराने प्रेरित करेंगे। आम जनता से अपील की गई है कि लॉक डाउन से बचने के लिए पहले से मास्क लगाना प्रारंभ करें, खुद संक्रमण से बचें एवं औरों को भी संक्रमण से बचाने एवं मास्क लगाने हेतु प्रेरित करें। इस दौरान उपअभियंता मुकेश चंद्राकर, जनसंपर्क प्रभारी राजू वर्मा, सुरेश नासरे, रामअवतार साहू, संतोष सिन्हा, मुकेश यादव, श्यामता साहू, कन्हैया सोनी, रामचन्द्र निषाद, फेकू यादव, सीताराम चौहान, रूपनारायण वर्मा, अशोक शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।