जिले में संक्रमण की रफ़्तार तेज, पिछले 24 घंटों में मिले 690 पॉजिटिव

दुर्ग:-  जिले कोरोना का कहर जारी है ठीक एक साल बाद एक दिन में रिकॉर्ड 690 पॉजिटिव मिले हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है। जिस तेजी से केस बढ़ रहे हैं, उससे इसकी पूरी आशंका बन गई है। जिले में इससे पहले 28 सितंबर 2020 को सबसे अधिक 519 पॉजिटिव मरीज मिले थे।

अब मंगलवार को 690 मरीज सामने आए। 6 की मौत भी हुई। मार्च के 23 दिनों में 4083 मरीज मिले हैं। 10 मार्च से लगातार संक्रमित तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे जिले में मिलने वाले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 31,296 से बढ़कर 31,988 हो गई है। 27,842 मरीजों की रिकवरी और 684 की मौत के कारण जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3462 हैं। अब तक 684 मौतें हो चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में 8 दिन में 6,393 एक्टिव केस बढ़े

यहां मंगलवार को 1,910 नए मरीज मिले। 604 ठीक हुए, जबकि 20 की मौत हुई। राज्य में अब तक 3.27 लाख लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3.13 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 3,982 की मौत हुई है। यहां एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में बीते आठ दिन में 6,393 की बढ़ोतरी हुई है। यहां 14 मार्च को 4098 एक्टिव केस थे जो 23 मार्च को बढ़कर 10,491 हो गए।
1910 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई व 460 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 313115 है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 691, राजनांदगांव 98, बालोद 21, बेमेतरा 70, कबीरधाम 18, रायपुर 507, धमतरी 42, बलौदाबाजार 31, महासमुंद 30, गरियाबंद 14, बिलासपुर 117, रायगढ़ 28, कोरबा 40, जांजगीर-चांपा 19, मुंगेली 2, जीपीएम 4, सरगुजा 35, कोरिया 27, सूरजपुर 36, बलरामपुर 9, जशपुर 36, बस्तर 17, कोंडागांव 3, दंतेवाड़ा 2, सुकमा 1, कांकेर 9, नारायणपुर 1, बीजापुर 2 और अन्य राज्य 0 में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।कल कुल 20 कोरोना मौतें हुई हैं।

प्रशासनिक तैयारियां भी तेज
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सेक्टर-9 अस्पताल प्रशासन को 100 बेड और बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वयं शाम के समय पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया। अक्टूबर तक सीएम मेडिकल कॉलेज में संचालित 850 बेडेड कोविड अस्पताल को सभी सामान चोरी हो जाने के कारण अब वहां 55 बेड अस्पताल रन किया जा रहा है। सभी बेड ऑक्सीजन सुविधा युक्त। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते स्पर्श रामनगर, हाईटेक जुनवानी एसआर चिखली, आईएमआई खुर्सीपार और मित्तल अस्पताल जुनवानी ने बेड बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।

सर्दी-बुखार को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे। यह लक्षण कोरोना के लक्षण से मिलते जुलते हैं। इस वजह से समय पर ट्रेसिंग नहीं हो पा रही, लोग जब तक जांच के लिए पहुंच रहे हैं, संक्रमण फैला चुके रहे हैं। यह बड़ी वजह बन रही है।

रीसेंट पोस्ट्स