आयुक्त ने नाश्ता सेंटरों और ठाकुर होटल पर की कार्यवाही

दुर्ग ! कोरोना संक्रमण को देखते हुये आयुक्त हरेश मंडावी ने आज निगम अधिकारियों के साथ शहर के गंजपारा, इंदिरा मार्केट एवं पुलगांव वार्ड तक भ्रमण कर सबरे-सबरे चाय-नाश्ता के लिए एकत्र होने वाले आम जनता का जायजा लिया । उन्होनें गंजपारा में दो होटल, नांदगांव पुल के पास ठाकुर होटल, इंदिरा मार्केट में फाईन इटली सेंटर, और रोहन पान सेंटर में कोरोना-19 के नियमों का पालन नहीं किये जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही कर 7000 रु0 जुर्माना लगाया ।
गोकुल एवं बत्रा नाश्ता सेंटर व ठाकुर होटल को लगाया जुर्माना-
आज प्रातः 8.00 बजे से निगम आयुक्त मंडावी शहर के अनेक नाश्ता सेंटरों का निरीक्षण कर वहाॅ कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का उलंघन करने वालों पर कार्यवाही की। उन्होनें निगम अधिकारियों के साथ गंजपारा में गोकुल होटल और बत्रा होटल में जाकर मास्क नहीं लगाने पर दुकान मालिकों पर 500-500 रु0 जुर्माना किया । उन्होनें पुलगांव वार्ड में स्थित ठाकुर होटल के कर्मचारियों द्वारा मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंस के साथ काम नहीं किया जा रहा था जिसके लिए होटल मालिक को 5000रु- रु0 का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार इंदिरा मार्केट में फाईन इटली दुकान में बिना मास्क के दुकान के कर्मचारी और ग्राहक मिले जिसके लिए इटली दुकान मालिक पर 500 रु0 का जुर्माना लगाया गया ।
अपील-
आयुक्त मंडावी ने शहर के समस्त होटल, चाय-नाश्ता सेंटरों के मालिकों से अपील कर कहा कि शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है । अतः मास्क लगायें, सेनेटाईजर का उपयोग करें, और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। उन्होनें दुकानदारों से भी कहा कि अपने दुकानों में गोला बनाकर रखें, सोशल डिस्टेंस का पालन ग्राहकों को करायें। अन्यथा आपके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।