कोविड-19 के कार्य में लापरवाही, प्र. राजस्व निरीक्षक निलंबित

दुर्ग! आयुक्त हरेश मंडावी ने कोविड-19 के कार्य में लावपरवाही बरतने वाले चैतराम यादव प्र0राजस्व निरीक्षक को छ0ग0 सिविलि सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील 1966 के नियम 9/1 की शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया ।

कोविड-19 का कार्य अतिमहत्वपूर्ण-
आयुक्त श्री मंडावी के निर्देशानुसार पूरे 60 वार्डो में कोविड-19 के तहत् सर्वे, स्टीकर लगाने और दवाई का वितरण करने राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है । किसी भी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा इस अत्यावश्यक कार्य में किसी भी प्रकार से लापरवाही करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कराने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, के साथ कोरोना संक्रमितों की जानकारी लेने और उन्हें दवाई आदि वितरण ठीक तरह से करें ।

रीसेंट पोस्ट्स