शहर के भीड़भाड़ क्षेत्रो गाइडलाइन के अनुपालन की मॉनिटरिंग पर निकले कमिश्नर श्री मंडावी एव सीएसपी शुक्ला….

व्यपारियो को हिदायत ग्राहकों को बिना मास्क सामान न दे – कमिश्नर…..
दुर्ग/ जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे के आदेश पर कमिश्नर श्री हरेश मंडावी एव सीएसपी श्री विवेक शुक्ला द्वारा सुबह सात बजे निगम अधिकारी ईई मोहनपुरी गोस्वामी,अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा के अलावा बाजार विभाग एव राजस्व विभाग टीम के साथ न्यू बस स्टैंड,ग्रीन चौक,रेलवे स्टेशन परिसर के आस पास,सब्जी मंडी धमधा रोड के अलावा महिला समृद्धि बाजार एव शनिचरी बाजार वाले भीड़भाड़ जगहों पर पहुँचकर बिना मास्क वाले दुकानदारों एव ग्राहकों पर चलानी कार्रवाही कर उन्हें मास्क दिया गया। कमिश्नर श्री हरेश मंडावी एव श्री विवेक शुक्ला ने इन्हें कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन के संबंध में समझाइश दी।ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की गई जो बिना मास्क के थे।

रीसेंट पोस्ट्स