राज्य एवं केंद्र सरकार को निगम देगी 20% लाभांश: वोरा
वोरा की अध्यक्षता में एसडब्लूसी की एजीएम एवं बोर्ड बैठक सम्पन्न
दुर्ग:- छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा की अध्यक्षता में बुधवार को एसडब्लूसी कार्यालय में निगम की 17 वीं साधारण सभा एवं संचालक मंडल की 45वीं मीटिंग सम्पन्न हुई। इस दौरान वार्षिक बजट का अनुमोदन करने के साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। लगातार लाभ में चल रहे भंडारगृह निगम के शेयर धारकों को लाभ का 20 % लाभांश देने का निर्णय लिया जिसमें राज्य सरकार छत्तीसगढ़ एवं केंद्रीय भंडारगृह निगम शामिल हैं। सबसे पहले साधारण सभा में बजट वर्ष 2019-20 का अंगीकरण, बजट 2020-21 को पुनरीक्षित करने एवं वर्ष 2021-22 का अनुमानित बजट का अध्यक्ष वोरा द्वारा अनुमोदन किया गया। उसके बाद आयोजित संचालक मंडल की बैठक में राज्य के 16 नए भंडारगृह में स्वयं का 80-80 मीट्रिक टन का धर्मकांटा स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया पूर्व में धर्मकांटे की क्षमता 60 मीट्रिक टन निर्धारित की गई थी जिसका संशोधन कर 80 टन किया गया। कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष वोरा ने कहा कि बेहतर सुविधा, आधुनिक भंडारण एवं खाद्यान्न सुरक्षा के लक्ष्य के साथ हमें काम करना है। निगम के लाभ में वृद्धि करने के साथ ही अनाज के सूखत को न्यूनतम करने की आवश्यकता है। भंडारगृह के अधिकारी कर्मचारियों की कर्मठता से ही निगम लगातार लाभ में है जिससे हम लगभग 40-40 लाख रु का डिविडेंट राज्य सरकार एवं केंद्र संचालित भंडारगृह को देने जा रहे हैं। बैठक के दौरान संचालक मंडल के निरंजन दास, संजय शुक्ला, अतीश पांडे, सीडब्ल्यूसी के अनुराग पगारे, श्याम अवतार केडिया एवं एमडी अभिनव अग्रवाल उपस्थित थे।