साइबर सेल ने खोज निकाले लगभग 112 गुम मोबाइल

दुर्ग। जिले में गुम मोबाइल के संबंध में लगातार थानों में शिकायतें मिल रही थी। इन मामलों में कई आवेदन शिकायत कर्ताओं द्वारा अलग अलग थानों में दिए गए थे। जिले के लगभग सभी थानों में गुम मोबाइल को लेकर शिकायतें दर्ज थी। आईजी विवेकानंद सिन्हा व एसपी प्रशांत ठाकुर ने इन गुम मोबाइल की खोज के लिए साइबर सेल को विशेष निर्दश दिए। साइबर सेल ने प्रयासों से लगभग 112 मोबाइल खोज निकाले गए हैं इनकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में आईजी विवेकानंद सिन्हा एसपी प्रशांत ठाकुर एसपी रोहित झा बीएससी प्रवेश चंद्र तिवारी की मौजूदगी में संबंधों को उनके मोबाइल वितरित किए गए।
गुम मोबाइल की खोज के लिए साइबर सेल ने टीम गठित की थी। 2019 से 2020 के बीच गुम मोबाइल से संबंधित आवेदनों के आधार पर पर अभियान चलाया गया। साइबर सेल के अथक प्रयासों व मेहनत से दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा व रायपुर क्षेत्र में चल रहे कुल 112 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किए गए। इनकी कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है। इस पूरी कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल सहायक उपनिरीक्षक अमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक संतोष मिश्रा, चंद्रशेखर, आरक्षक विक्रांत, विजय कुमार शुक्ला, निखिल साहू, दिनेश विश्वकर्मा, सुरेश चौबे, जावेद खान एवं महिला आरक्षक आरती सिंह की भूमिका सराहनीय रही।