महापौर, आयुक्त ने अमृत मिशन टीम के साथ विभागीय अधिकारियों को किया तलब

गर्मी के समय जनता को पानी की समस्या न हो – महापौर
दुर्ग:- विगत दिनों से शहर में नियमित रुप से हो रही पानी सप्लाई को लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज अमृत मिशन की टीम और निगम अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये । महापौर बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने अमृत मिशन टीम पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मिशन के कार्यो की समय निर्धारित की । बैठक में जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, प्रभारी सहा0 अभियंता ए0आर0 राहंगडाले, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, भीमराव एवं अमृत मिशन की टीम उपस्थित थे ।
निर्धारित समय तक पेयजल सप्लाई दुरुस्त करें-
शहर में कुछ दिनों से अनेक वार्डो में अनियमित समय व कम पानी अथवा पानी बिलकुल भी नहीं मिलने की शिकायत मिलने के बाद माननीय महापौर एवं आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों एवं अमृत मिशन टीम को तलब कर संयुक्त बैठक लेकर समीक्षा की । उन्होनें स्पष्ट शब्दों मंे नाराजगी व्यक्त करते हुये अमृत मिशन की टीम को निर्देशित कर कहा गर्मी का समय आ गया है अब किसी भी प्रकार की पेयजल में बाधा बरदाश्त नहीं किया जाएगा । बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुये कार्य को समय सीमा में पूरा करें । नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए अमृत मिशन टीम और विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होगा । लापरवाही और देरी के लिए उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित किया जावेगा ।
अमृत मिशन टीम को लगायी फटकार-
शहर में पानी की समस्या होने पर जनता को जवाब हमें देना पड़ता है। अमृत मिशन के द्वारा 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में फिल्टर मिडिया बदलने का काम अब तक किया जा रहा है, एक मोटर बंद होने के कारण तीन मोटरों से ही टंकियों को भरना पड़ रहा है जिसमें काफी समय लगता हैै ज्यादा समय लगने के कारण शहर के अनेक क्षेत्रों में पेयजल प्रभावित हो गया है। पानी की समस्या की शिकायत मिल रही है। यह किसकी जवाबदारी है। महापौर, आयुक्त ने इस समस्या का निराकरण करने अमृत मिशन टीम को सख्त हिदायत देेते हुये कहा अनियमित व्यवस्था को दो दिनों के अंदर पेयजल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये ।
महापौर एवं आयुक्त ने अमृत मिशन टीम को स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब किसी भी प्रकार की पेयजल में बाधा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जितनी जल्दी हो पुरानी पाइप लाई को बंद करे उसे सूची बद्ध करें, और क्रमबद्ध तरीके से पुराने कनेक्शन को बंद करें। महापौर एवं आयुक्त ने आम जनता से अपील कर कहा कि यदि कोई भी उपभोक्ता को अमृत मिशन योजना का नल कनेक्शन निःशुल्क प्रदान की जाएगी । तथा उसमें लगने वाली राशि टैक्स के साथ निगम में जमा कराया जाएगा।