गंभीर बिमारियों से ग्रसित 45 वर्ष एवं 60 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों को लगेगा काेरोना वैक्सीन

भिलाई-03। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए देश के साथ-साथ जिले में भी 45 वर्ष से ऊपर गंभीर बीमारी के साथ एवं 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत शासकीय चिकित्सालय शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,भिलाई-03 एवं शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चरौदा में भी टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमें प्रथम दिन ही लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। विशेषत: 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अधिक उत्साह देखा जा रहा है। आज टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ होने के समय निगम आयुक्त श्री कीर्तिमान सिंह राठौर एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ.टोप्पो, रेल्वे युनियन के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डी.विजय के साथ अन्य सदस्य श्रीमती किरण राजू नायडू वार्ड पार्षद उपस्थित थे। बुजुर्गों में विशेष उत्साह के साथ ही कोरोना के बचाव के लिए टीका लगाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुआ है, को देखते हुए आज ही एक बुजुर्ग महिला श्रीमती सविता दास उम्र 86 वर्ष के द्वारा टीका लगाने के लिए स्वयं से उपस्थित रहीं।
इसके साथ ही टीकाकरण केन्द्रों में आगामी दिनों में वृद्धि किया जाना प्रस्तावित है जो कि सप्ताह के अंत या एक अप्रैल से संभावित है। वार्ड क्रमांक-04, जरवाय एवं वार्ड क्रमांक-39, मोरिद में स्थापित शासकीय हेल्थ वेल्नेस सेक्टर में प्रारंभ किया जायेगा। इन 05 सेक्टरों से निगम आबादी क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। निगम प्रशासन द्वारा पुन: निवदेन किया जा रहा है कि कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करावें।