खुदमुड़ा हत्याकांड प्रकरण के निराकरण पर प्रदेश सोनकर समाज ने दुर्ग पुलिस टीम का किया सम्मान
दुर्ग:- पुलिस के द्वारा खुड़मुड़ा प्रकरण के निराकरण में किए गए सतत परिश्रम और मेहनत को समाज द्वारा सराहा गया सोनकर समाज के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग व पुलिस अधीक्षक दुर्ग समेत समस्त हत्याकांड निराकरण में शामिल टीम के सदस्यों का किया सम्मान
पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज एवं पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग द्वारा भी समाज को लगातार उनके सक्रिय सहयोग हेतु धन्यवाद दिया गया
आज दिनांक 25.03.2021 को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में सोनकर समाज के समस्त प्रदेश पदाधिकारीगणों द्वारा खुदमुड़ा प्रकरण के आरोपीगणों की गिरफ्तारी किए जाने पर समस्त पुलिस टीम को सम्मानित किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद, पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर रोहित झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम समेत खुदमुड़ा प्रकरण में काम करने वाले समस्त अधिकारीगण व टीम उपस्थित रही.
सोनकर समाज के पदाधिकारीगणों में समाज के प्रदेश अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर, खुदमुड़ाराज प्रधान संतोष सोनकर, दुलारु राम सोनकर, कैलाश सोनकर रायपुर नगर सोनकर समाज अध्यक्ष, सोहन सोनकर, खुमान सोनकर, मोहन सोनकर, गजेंद्र सोनकर एवं संजू सोनकर उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम समाज के प्रदेश अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय समेत समस्त टीम को खुदमुड़ा हत्याकांड के समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु धन्यवाद दिया उनके द्वारा पुलिस टीम के सतत परिश्रम की सराहना की गई तथा लगातार मेहनत करते हुए पुलिस टीम को प्रकरण के निराकरण करने पर समस्त समाज की ओर से हार्दिक बधाई दी गई।
माननीय पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज विवेकानंद द्वारा उपस्थित आए समाज के समस्त सदस्यों को प्रकरण में लगातार उनके सहयोग और सराहनीय भूमिका के लिए धन्यवाद दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग प्रशांत ठाकुर द्वारा भी उपस्थित आए समाज के समस्त पदाधिकारी गणों को उनके सदस्य सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया
समाज के समस्त पदाधिकारी गणों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय तथा उपस्थित समस्त अधिकारी गणों तथा सभी टीम सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा हार पहना कर सम्मानित किया गया।