हार्डकापी जमा नहीं करने से भीड़भाड़ होगी कम जिससे संक्रमण का खतरा घटेगा
दुर्ग:- महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा से संबंधित परीक्षा आवेदन की हार्डकापी जमा करने संबंधी निर्देशों से काफी भीड़ लग रही थी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कठिन हो रहा था। इसके चलते कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई को महाविद्यालय प्रबंधन के साथ बैठक लेकर इसके निराकरण के निर्देश दिये थे। बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्यों से चर्चा की गई। इसके पश्चात हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से इस संबंध में चर्चा की गई। चर्चा के पश्चात कुलसचिव ने इस संबंध में हार्डकापी जमा करने संबंधी निर्देश स्थगित करने का आदेश जारी किया है। परीक्षा आवेदन की हार्डकापी जमा करने के लिए पृथक से तिथि निर्धारित की जाएगी। महाविद्यालयों एवं परीक्षा केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने लागइन आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर अपने महाविद्यालय के अंतर्गत आनलाइन माध्यम से जमा किये गए आवेदन को स्टूडेंट एक्जाम फार्म वेरीफिकेशन पर जाकर आनलाइन माध्यम से सत्यापन करेंगे ताकि महाविद्यालयों में छात्रों की भीड़ न हो।