कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील, कहा गोल्डन अवर का उपयोग कर लें, लक्षण नजर आते ही कराएं टेस्टिंग

दुर्ग:- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिले के नागरिकों के नाम अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण उभरने के शुरूआती घंटे काफी महत्वपूर्ण रहते हैं। किसी भी बीमारी में गोल्डन अवर होता है इसे न गंवाये तो बीमारी की गंभीरता से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लक्षण उभरते ही टेस्टिंग कराएं। जिले में इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। आक्सीजन बेड की उपलब्धता है। नागरिक यदि सावधानी बरतें तो कोरोना से बचा जा सकता है। यदि लोग सावधानी दिखाएं, कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। हमेशा मास्क पहने, सैनिटाइजर का उपयोग करें तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा हमारे विश्लेषण के मुताबिक कोरोना में जिन लोगों की स्थिति गंभीर हुई, उसका बड़ा कारण लक्षण उभरने के बाद उनका देर से टेस्टिंग के लिए सामने आना था। उन्होंने कहा कि कोई कोमार्बिड हो और कोरोना के लक्षण दिखे तो बिना समय गंवाये तुरंत टेस्ट कराएं। कलेक्टर ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। होम आइसोलेशन की हमारी टीम लोगों की मानिटरिंग कर रही है और सही समय पर दवा उपलब्ध करा रही है। कोविड प्रोटोकाल को लेकर संयम बरतें तो यह दौर बिना नुकसान पहुँचाये निकल जाएगा।

रीसेंट पोस्ट्स