बड़ी खबर: दुर्ग बना कोरोना का हॉटस्पॉट, एक दिन में 913 नए केस, 4 की मौत
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। दुर्ग में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दुर्ग में आज कोरोना के 913 नए कैसे मिले हैं, वहीं आज दुर्ग में 4 लोगों की मौत भी हो गई है।
दुर्ग जिले में आज से ही धारा-144 लागू, डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जारी किया आदेश….
बाहर से आने वालों को अनिवार्य रुप से रहना होगा क्वारेंटाइन…..
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आकड़ो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अब जिला स्तर पर प्रतिबंधों का निर्देश जारी होना शुरू हो गया है। कल ही गृह सचिव सुब्रत साहू ने सभी कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर कोरोना के गाईडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया था। दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने होली, रंगपंचमी, गुड फ्राईडे, ईस्टर, रमजान और चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर सख्त गाईडलाइन जारी की है। जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है, जिसके तहत अब सामूहिक कार्यक्रमों, 5 से ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठा होने और अन्य किसी भी तरह से सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील, कहा गोल्डन अवर का उपयोग कर लें, लक्षण नजर आते ही कराएं टेस्टिंग
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिले के नागरिकों के नाम अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण उभरने के शुरूआती घंटे काफी महत्वपूर्ण रहते हैं। किसी भी बीमारी में गोल्डन अवर होता है इसे न गंवाये तो बीमारी की गंभीरता से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि लक्षण उभरते ही टेस्टिंग कराएं। जिले में इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। आक्सीजन बेड की उपलब्धता है। नागरिक यदि सावधानी बरतें तो कोरोना से बचा जा सकता है। यदि लोग सावधानी दिखाएं, कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। हमेशा मास्क पहने, सैनिटाइजर का उपयोग करें तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा हमारे विश्लेषण के मुताबिक कोरोना में जिन लोगों की स्थिति गंभीर हुई, उसका बड़ा कारण लक्षण उभरने के बाद उनका देर से टेस्टिंग के लिए सामने आना था। उन्होंने कहा कि कोई कोमार्बिड हो और कोरोना के लक्षण दिखे तो बिना समय गंवाये तुरंत टेस्ट कराएं। कलेक्टर ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। होम आइसोलेशन की हमारी टीम लोगों की मानिटरिंग कर रही है और सही समय पर दवा उपलब्ध करा रही है। कोविड प्रोटोकाल को लेकर संयम बरतें तो यह दौर बिना नुकसान पहुँचाये निकल जाएगा।