छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 2419 नए कोरोना केस, दुर्ग में मिले 913 मरीज
दुर्ग। देशभर में एक फिर कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। एक ओर जहां देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बरफा रहा है। खासकर दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने का नतीजा देखा जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2419 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसमें से 913 मरीज अकेले दुर्ग जिले से हैं। वहीं राजधानी रायपुर से 550 नए केस सामने आए हैं। इस बीच 15 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं बीते 24 घंटे में 594 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 4026 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 32 हजार 113 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 14 हजार 769 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 13318 हो गई है। प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव से 163, बेमेतरा से 116, बिलासपुर से 114, सरगुजा से 64, बालोद से 60, कोरबा से 53, महासमुंद से 45, कोरिया से 44, धमतरी से 41, जशपुर से 38, सूरजपुर से 33, गरियाबंद से 27, रायगढ़ से 26, बस्तर से 25, बलौदाबाजार से 24, कवर्धा से 18, कांकेर से 14, कोंडागांव से 13, जांजगीर से 11, मुंगेली से 7, बलरामपुर से 7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4, सुकमा से 4, बीजापुर से 3 तथा दंतेवाड़ा से 2 केस सामने आए हैं।