दर्दनाक हादसा: टाटा सफारी अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत
धमतरी। नेशनल हाईवे 30 में बालोदगहन के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। गुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे में बालोदगहन में पेट्रोल पंप के पास टाटा सफारी अनियंत्रित होकर पलट गई । चार पहिया वाहन के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उनके भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक बताया जाता है कि सामने से आ रही किसी अन्य गाड़ी चालक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार सफारी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से नेशनल हाईवे में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सड़क पर एक सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एमपी व यूपी के 2 मजदूर की मौत हो गई है। तो वहीं इस गाड़ी में बैठे अन्य 4 घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल धमतरी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गुरुर पुलिस के मुताबिक मृतक सहित घायल जगदलपुर में काम करते हैं।
जो होली मनाने के लिए काम खत्म करके आज अपने घर सागर, मध्य प्रदेश सहित अन्य जिलों में जा रहे थे। इस दौरान बालोद गहन के पास मोड़ पर सफारी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गाड़ी में दबने से घटनास्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों का नाम जुमेंर खान निवासी उत्तर प्रदेश व आकाश पटेल निवासी सागर मध्य प्रदेश बताया जा रहा है।
तो वहीं जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती घायलों का नाम अनिकेत कोरी, तेजगढ़,मप्र, मनोहर पटेल है। गुरुर थाना प्रभारी अरुण नेताम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्टाफ भेज दिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल धमतरी रेफर किया गया है। 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है।