24 घंटे के अंदर गुमशुदा बालक को नागपुर से सकुशल ढूंढ निकाली पुलिस टीम

chintak news

नाबालिग बालिका को दिल्ली में सकुशल बरामद करने में मिली सफलता

दुर्ग। श्री डी.एम. अवस्थी, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के आदेश के अनुरूप श्री प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार श्री संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रज्ञा मेश्राम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्ग एवं जिला नोडल अधिकारी गुम इंसान सेल के पर्यवेक्षण में जिले में 1 जनवरी 2021 से लापता गुमशुदा बच्चों के पतासाजी हेतु सतत रूप से अभियान मुस्कान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान गुम इंसान के नोडल अधिकारी द्वारा प्रतिदिन गुमशुदा बच्चों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके बरामदगी हेतु थाना एवं चौकी प्रभारियों को बच्चों के पतासाजी हेतु हर संभव प्रयास करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए |अभियान मुस्कान के दौरान पुलिस द्वारा त्वरित कार्य करते हुए लंबे समय से गुम 11 बालक एवं 32 बालिका कुल 53 बच्चों को तथा इसी माह में गुम हुए 05 बालक एवं 07 बालिका कुल 12 बच्चों को बरामद कर सकुशल उनके परिजनों को सौंपा गया।

इस प्रकार अब तक चलाये गए अभियान में कुल 65 बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लाने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई हैl

अभियान मुस्कान के दौरान 26.03. 2021 को थाना मोहन नगर में एक नाबालिग बालक के गुमशुदगी की सूचना प्राप्त होने पर नोडल अधिकारी प्रज्ञा मेश्राम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदा बालक की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते हुए पृथक से टीम गठित की गई। नाबालिक बालक के पतासाजी के दौरान नागपुर महाराष्ट्र में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नागपुर रवाना हुए जहां दिनांक 27.03.2021 को नागपुर बस स्टैंड पर बच्चे को बरामद किया गया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से बच्चे को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

थाना जामुल अंतर्गत 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के अचानक लापता होने की सूचना पर पुलिस द्वारा गंभीरता पूर्वक कार्य करते हुए सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बालिका के दिल्ली की ओर जाने वाली राजधानी सुपरफास्ट मैं बैठे होने की पुष्टि होने पर दिल्ली रेलवे पुलिस से संपर्क किया गया। जहाँ ट्रेन के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचते ही रेलवे पुलिस द्वारा प्लेटफार्म नंबर 1 से बालिका को सकुशल बरामद किया गया।

थाना खुर्सीपार में दिनांक 23.03.2021 को एक 14 साल के नाबालिग बालिका के बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा शीघ्र कार्रवाई करते हुए बालिका के परिजनों एवं उनके सहेलियों से पूछताछ किया गया। जांच के दौरान बालिका को आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर नाबालिग बालिका को बेमेतरा जिले के नवागढ़ से आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

रीसेंट पोस्ट्स