परिवर्तन चाहता है बंगाल, नंदीग्राम से निकलेगी राह – अमित शाह

पश्चिम बंगाल में आज यानी मंगलवार दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का अंतिम दिन है। राज्य की हॉट सीट बनी नंदीग्राम विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रचार किया। ममता बनर्जी जहां व्हीलचेयर पर बैठकर पदयात्रा पर निकलीं। वहीं, शाह ने भी एक रोड शो में हिस्सा लिया। नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी भी उनके साथ रहे। दूसरे चरण के लिए मतदान एक अप्रैल को शाम पांच बजे खत्म होगा।

अमित शाह ने यहां कहा, यहां पहुंचने के बाद मुझे एक दुखद समाचार मिला। जहां ममता बनर्जी रह रही हैं वहां से महज पांच किलोमीटर की जूरी पर एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ। शाह ने सवाल किया कि अगर एक महिला के साथ तब दुष्कर्म हो सकता है जब वह (मुख्यमंत्री) खुद उस इलाके में मौजूद हैं, तो महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी?

रोड शो के बाद अमित शाह ने कहा कि नंदीग्राम के लोगों का उत्साह देखकर साफ है कि भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी यहां से जीतने जा रहे हैं। परिवर्तन लाने का सबसे आसान तरीका यह है कि ममता दीदी को नंदीग्राम से हराया जाए।

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के सोना चूरा में मतदाताओं से अपील की कि मतदान के दौरान अपना वोट शांति के साथ डालिए। ध्यान में रखिए, ‘कूल कूल तृणमूल, ठंडा ठंडा कूल कूल, वोट पावे जोड़ा फूल।’ उन्होंने कहा कि 24 घंटों के लिए अपना दिमाग शांत रखिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (ममता बनर्जी) तीन दिन से नंदीग्राम में हैं, इसी से आप समझ सकते हैं कि कितना कड़ा मुकाबला है। उन्होंने राज्य में 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया और कहा कि जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है और जनता ही हटाती है।

सुवेंदु अधिकारी के समर्थन में अमित शाह के रोड शो में भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है। समर्थक हाथ में भाजपा के झंडे लिए हुए अधिकारी के समर्थन में नारे लगाते दिखे। शाह ने यहां हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया।

ममता बनर्जी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी को राजनीतिक रूप से दफन कर देना है और उन्हें नंदीग्राम व बंगाल से बाहर फेंक देना है। बता दें कि ममता बनर्जी भाजपा नेताओं को लगातार बाहरी बताती रही हैं।

 

 

रीसेंट पोस्ट्स