भिलाई में चौहान टाउन, ग्रीन वैली समेत 5 नए कंटेनमेंट जोन घोषित
दुर्ग जिला कोराना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। प्रशासन की सख्ती भी बढ़ती जा रही है। दुर्ग कलेक्टर ने चौहान टाउन, ग्रीन वैली समेत अन्य 3 नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिले का कंटेनमेंट-2.0 के तहत अब तक करीब जिले में 43 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं।
मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी कारणों से बाहर निकलना प्रतिबंधित
चिन्हांकित क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जायेगी। कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी कारणों से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी और निर्देश के अनुसार सैंपल जांच के लिए लिये जाएंगे। कंटेनमेंट जोन की निगरानी लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी।