शनिचरी बाजार को गंजमंडी और मछली-मटन मार्केट को हाईजैनिक मार्केट में लगवाया जाएगा

दुर्ग:- शहर में कोरोना संक्रमण  फैलने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस  कोविड-19  के संक्रमण  के नियंत्रण हेतु आयुक्त  हरीश मंडावी द्वारा कल 3 अप्रैल से आगामी आदेश तकशनिचरी बाजार को बंद रखे जाने का निर्देश दिया गया है ।  इस संबंध में लाउडस्पीकर के माध्यम से भी बाजार क्षेत्र में दुकानदारों को सूचना प्रसारित किया गया है  अतः शनिचरी बाजार क्षेत्र में ठेला गुमटी, पसरा कोई भी व्यक्ति ना लगाएं उनके लिए पूर्व की भांति अलग से व्यवस्था की जा रही है । दुकान खोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
सब्जी बाजार और मटन मछली के लिए की जा रही है व्यवस्था….
            आयुक्त मंडावी के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कल से शनिचरी बाजार को बंद कर दिया गया है शनिचरी सब्जी बाजार को पुरानी गंज मंडी में लगवाया जाएगा । इसी प्रकार  इंदिरा मार्केट  स्थित मटन मछली मार्केट को बंद कर  उतई रोड में  जिला जेल के पास  शिफ्ट किया जा रहा है आम जनता से अपील है की कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन और निगम प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ।
बाजार क्षेत्र में दुकानदार और आम जनता नियमों का नहीं कर रहे हैं पालन….
        आयुक्त  मंडावी ने बताया कि शासन और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन आम जनता और दुकानदार नहीं कर रहे हैं वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गयी है । इसे देखते हुए बाजार क्षेत्र को सील कर दिया गया है । सूचना व निर्देश के बाद भी  किसी के द्वारा दुकान खोले जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

रीसेंट पोस्ट्स