ड्रग केस: एनसीबी का टीवी एक्टर के घर छापा
मुंबई:- सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान कई बड़े नाम सामने आए। इसके बाद से ही एनसीबी लगातार एक्शन में है। बीते दिनों टीवी एक्टर एजाज खान को गिरफ्तार किया गया। उनसे मिली जानकारी के बाद एक और टीवी एक्टर के घर (लोखंडवाला) पर एनसीबी ने छापा मारा। जहां से ड्रग्स बरामद हुआ है। फिलहाल इस टीवी एक्टर का नाम सामने नहीं आया है।
NCB conducted a raid at residence of a TV actor in Lokhandwala, Mumbai last night, drugs seized. The actor & a woman of foreign nationality who lived with him had left residence minutes before raid. NCB on the lookout for both. Raid was done after questioning actor Ajaz Khan: NCB
— ANI (@ANI) April 3, 2021
एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक टीवी एक्टर के साथ एक विदेशी नागरिकता वाली महिला भी रहती थी। हालांकि छापे से कुछ मिनट पहले दोनों रवाना हो चुके थे।
वहीं पिछले बुधवार को अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान को नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया। एक दिन पहले ही उन्हें ड्रग्स केस में हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। एनसीबी ने उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की थी। हालांकि एजाज ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा था- ‘मेरे घर से केवल चार नींद की गोलियां मिली थीं। मेरी पत्नी का गर्भपात हो गया था। तनाव से गुजरने के चलते वह इन दवाओं का इस्तेमाल करती रही हैं।’
क्या है पूरा मामला
ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एजाज खान का नाम सामने आया था। जब एजाज खान राजस्थान से मुंबई लौटे, इसके बाद ही एनसीबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। एजाज खान पर बटाटा गैंग का हिस्सा होने का आरोप है। इसके साथ ही एनसीबी की टीम ने बीते मंगलवार को एजाज के अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापामारी भी की।
ड्रग्स सप्लायर शादाब को किया था गिरफ्तार
पिछले दिनों एनसीबी ने मुंबई के बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब को गिरफ्तार किया था। सिर्फ यही नहीं उसके पास से करीब दो करोड़ रुपये की ड्रग्स भी बरामद की गई थी। शादाब बटाटा पर बॉलीवुड के सितारों को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। बता दें कि फारूख पहले आलू बेचता था और उस दौरान वह अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के संपर्क में आया और आज की तारीख में वह मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर है। अब उसके ड्रग्स का कारोबार उसके बेटों ने संभाल लिया है।