कोरोना संकट: दुर्ग जिले मे आज 10 लोगों की कोरोना से मौत, 995 नए संक्रामित मरीज़ मिले

दुर्ग / रायपुर। जिला दुर्ग में कोरोना का कहर जारी है। आज 2747 में 995 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिविटी का प्रतिशत बढ़कर 36 पहुंच गया है। प्रत्येक तीन व्यक्ति में एक संक्रमित मिल रहा है। आज 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत भी हुई। जेला दुर्ग में कोरोना अभी भी बेकाबू है। आज लिए गए केवल 2747 सैंपल में 995 संक्रमित मिले हैं। साथ ही इलाज के दौरान विभिन्र अस्पतालों में जिले के 10 लोगों की मौत हुई है। जिसमें छह। पुरुष एवं चार महिलाएं शामिल है । मृतक में ग्राम अंडा का एक 38 वर्षीय युवक भी शामिल है। कोरोना का प्रकोप लगातार जिले में बढ़ रहा है। आज केवल 2747 सैंपल लिए गए जिसमें 995 लोग संक्रमित मिले हैं। पॉजिटिविटी का प्रतिशत बढ़कर 36 पहुंच गया है। प्रत्येक 100 लोगों में 36 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। अर्थात हर तीसरा व्यक्ति कोरोना मिल रहा है। इस वायरस के संक्रमण से मौत का प्रतिशत भी पिछले बार की तुलना में अधिक है। पिछले वर्ष संक्रमण के दौरान कोमोर्बीडीटी के मरीजों को जान जाने का ज्यादा खतरा था । परंतु इस बार सामान्य संक्रमित व्यक्ति की भी मृत्यु हो रही है। इस खतरनाक स्थिति को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को अनिवार्य रूप से इस संक्रमण के प्रकोप से बचने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

राज्य में आज 5,250 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 2,918 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही उपचार के दौरान 32 लोगो ने अपनी ज़िंदगी गवाई। सबसे ज्यादा मरीज रायपुर , दुर्ग , राजनांदगांव, बेमेतरा से है।

रीसेंट पोस्ट्स