BSP प्रबंधन लॉकडाउन में उत्पादन आधा और कर्मचारियों को रोस्टर सिस्टम से ड्यूटी कराने की तैयारी में जुटी
भिलाई:- लॉकडाउन के दौरान बीएसपी में इस्पात का उत्पादन आधा कर दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए कर्मियों से रोस्टर सिस्टम के हिसाब से ड्यूटी कराई जाएगी। जिले में 6 से 14 अप्रैल तक कलेक्टर ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जिसके दायरे में क्षेत्र के उद्योगों को भी लिया गया है।
कलेक्टर ने बीएसपी प्रबंधन को पत्र लिखकर प्लांट और विभागों में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद प्रबंधन लॉकडाउन के दौरान उत्पादन को आधा करने और कर्मचारियों को रोस्टर सिस्टम से ड्यूटी कराने की तैयारी में जुट गया है। सभी तरह के बदलाव जब तक लाक डाउन रहेगा, तब तक लागू रहेंगे।
संयंत्र के भीतर चल रही कैंटीनें की जाएंगी बंद
प्लांट के अंदर 46 कैंटीनें संचालित हो रही है। लॉकडाउन के दौरान ये सभी कैंटीन बंद रहेंगी। कार्मिकों को घर से ही भोजन लाना होगा। इसके अलावा प्लांट में काम करने वाले मास्क धारण करें, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। बिना मास्क कर्मियों को प्लांट में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लिफ्ट की बजाए सीढिय़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
मैन पावर की उपलब्धता के अनुसार तय होगी ड्यूटी
प्रबंधन ने रोस्टर सिस्टम बनाने की जिम्मेदारी सभी विभाग प्रमुखों को दे दी है। विभाग प्रमुख मेन पावर की उपलब्धता के अनुसार लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित करेंगे। इतना ही नहीं किन कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम ड्यूटी कराना है, यह निर्णय भी विभाग प्रमुख ही लेंगे।
नई गाइडलाइन जारी : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया निर्णय
मैन पावर की उपलब्धता कम करने के बाद उत्पादन को भी आधा किया जाएगा। समय का सदुपयोग करने के लिए प्रबंधन मिल और शॉप्स को मेंटेनेंस में लेने जा रहा है। किस मिल और शॉप्स को कब मेंटेनेंस में लिया जाएगा, इसका शेड्यूल बनाने के लिए सोमवार को ईडी वर्क्स राजीव सहगल बैठक लेंगे।
प्रभावित कर्मचारियोंं को दिया जाएगा स्पेशल लीव
कोरोना प्रभावित कार्मिकों के लिए बीएसपी प्रबंधन ने स्पेशल लीव का प्रावधान किया है। इसके लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं, स्पेशल लीव उसी के हिसाब से स्वीकृत की जाएगी। लीव स्वीकृत करने की जिम्मेदारी विभाग प्रमुख को दी गई है। कार्मिकों को आपात परिस्थिति निर्मित होने पर ही दूसरे प्रदेश जाने की अनुमति दी जाएगी।
अब प्लांट में टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी
टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए बीएसपी प्रबंधन अब प्लांट में भी कार्मिकों को कोविड-19 का टीका लगाने तैयारी कर रहा है। अभियान मेन मेडिकल पोस्ट और ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर से चलाया जाएगा। संसाधन शासन उपलब्ध कराएगी और मेन पावर बीएसपी प्रबंधन उपलब्ध कराएगा। इस तरह काम चलाया जाएगा।
सभी विभागों में प्रतिदिन करेंगे सैनिटाइजेशन
बीएसपी में वर्क एरिया के सभी मिल शॉप्स में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन किया जाएगा। यह काम पाली बदलने के समय किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग को दी गई है। विभाग को निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में सैनिटाइजर और साबुन जैसे वस्तुओं की कमी नहीं होनी चाहिए।
कोविड-19 में अवकाश के प्रावधान
कोरोना प्रभावित कार्मिकों के लिए बीएसपी प्रबंधन ने स्पेशल लीव का प्रावधान किया है। वहीं परिवार के किसी सदस्य के कोने प्रभावित होने पर होम क्वारेंटाइन के लिए क्वारेंटाइन लीव दी जाएगी। दूसरे प्रदेश से लौटने के बाद कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर कार्मिक ड्यूटी ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ली जाने वाली छुट्टी उनके अवकाश के खाते से एडजस्ट किया जाएगा।
वही परिवार का कोई सदस्य दूसरे प्रदेश से आता है उस स्थिति में भी कार्मिक को क्वॉरेंटाइन लीव की सुविधा दी जाएगी। अवकाश को स्वीकृत करने का अधिकार विभाग प्रमुख के पास रहेगा।