निगम द्वारा गली, मोहल्ले के घरों एवं टीकाकरण सेंटरों किया जा रहा है सेनेटाइज

 

दुर्ग:-  नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने सैनिटाइजिंग का कार्य निरंजर जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला सैनेटाइज का कार्य सघन रूप से कर रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग भीड़ में जाने से बचे हैं ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। दुर्ग स्वस्थ्य विभाग टीम द्वारा कोरोना पाॅजीटीव वाले मरीज के घर के साथ ही वार्डों, भीतरी गलियों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से सेनेटाइज कर संक्रमण की रोकथाम में जुटे हुए है। इसके साथ ही वार्डों में सड़क नालियों की सघन सफाई भी की जा रही है !दुर्ग निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी के निर्देशानुसार कोरोना पाॅजीटीव वाले मरीजों व आस.पास घरों में सेनेटाइज किया जा रहा है। स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी अपने अपने क्षेत्र के वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घरों, दुकान, इत्यादि के साथ ही घरों के खिड़की, दरवाजे को सेनेटाइज कर रही है। सुबह 7 बजे से दुर्ग स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से गयानगर, बैगापारा, तकियापारा, सिकोला बस्ती, शंकर नगर, पदूनाभपुर, गंजपारा, तमेरपारा, सुराना कालेज वार्ड, अस्पताल वार्ड, पोलसायपारा, संतरा बाड़ी, बोरसी 49, केलाबाड़ी वार्ड, आमदीमंदिर वार्ड, उरला वार्ड 57-58 में सेनेटाइज करने के कार्य में जुट रहे है। दुर्ग निगम क्षेत्र में संचालित सभी 23 सेंटर जहां लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है उन स्थानों पर सघन रूप से सेनेटाइज कर संक्रमण की रोकथाम करने का प्रयास किया जा रहा है ।

रीसेंट पोस्ट्स