दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन और मास्क नहीं लगाने वालों पर की कार्यवाही

डीमार्ट,सिकोलाबाजार,समृद्धि बाजार,बोरसीबाजार, इंदिरा मार्केट में निगम ने चलाया अभियान…..

दुर्ग/ दुर्ग जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेश एवं आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर शहर के बाजारों में भ्रमण कर दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों और मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्यवाही की । उन्हे चेतावनी देकर समझाया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए चेहरे पर मास्क लगाना आवश्यक है । जिसका सख्ती से पालन कराने दुर्ग नगर निगम द्वारा सुबह – शाम लगातार अभियान चला रहा है, दुर्ग निगम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के जहा पाॅजीटीव मरीज पाए जा रहे है उस क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है,ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। निगम की टीम लोगों को कोरोना से बचाव हेतु सावधान एवं जागरूक रहने की अपील कर रही है।
निगम के वाहनों में निरन्तर स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूकता के संदेश दिए जा रहे है। सार्वजनिक स्थान बाजार क्षेत्र इंद्रिरा मार्केट, समृद्धि बाजार, पांच कंडील चौक एवं हटरी बाजार डीमार्ट, समेत अन्य जगहों में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही की गई । बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को भी समझाइश दी जा रही है कि बिना मास्क लगाए सामान का लेन-देन न करें अन्यथा दुकान सील बंद करने सहित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। निगम की टीम सुबह और शाम चौक चौराहों में घेराबंदी कर आने जाने वाले वाहनों में व्यक्तियों द्वारा मास्क लगाने को लेकर कड़ी निगरानी की जा रही है। अभियान के तहत सार्वजनिक क्षेत्र और बाजार क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए अर्थदंड वसूला जा रहा है! दुर्ग निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। निगमायुक्त श्री हरेश मंडावी ने कोरोना के हर पहलू पर काम करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं!इस मौके पर स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता स्वस्थ्य के मार्गदर्शन में निरीक्षक जसवीर सिंग भुवाल,मेनसिंग मंडावी,सुरेश भारती,राजू सिंह,राजेन्द्र सर्र्ट,लवकुश शर्मा,विनीत वर्मा,शौयब अहमद के अलावा अन्य ने कार्रवाही की ।

रीसेंट पोस्ट्स