छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 7 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज, 44 की मौत

file photo

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का अब तक सबसे बड़ा रिकार्ड बना। पिछले 24 घंटों में 7032 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग अनुसार बीते 24 घंटे में 1228 मरीज स्वस्थ हुए हैं। दूसरी ओर 44 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4363 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 76 हजार 348 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 27 हजार 689 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं अब सक्रिय मरीजों की संख्या 44249 हो गई है।
नए मरीजों के आंकड़ों पर गौर करें तो सर्वाधिक मामले राजधानी रायपुर में सामने आए। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1702 नये मरीज मिले हैं जिसके बाद रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,775 हो गई है। राज्य के हॉटस्पॉट दुर्ग में रविवार को 1169 नये मरीज मिले। अब दुर्ग जिले के सक्रिय मरीजों की संख्या 12,589 हो गई है। राजनांदगांव जिले में संक्रमित लोगों की संख्या एक दिन में ही दो गुना से अधिक बढ़ गई है। एक दिन पहले राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमण के 425 नये मामले आये थे। पिछले 24 घंटों में 893 नये मरीज मिले हैं। इसके अलावा बिलासपुर से 467, महासमुंद से 338, बेमेतरा से 335, कोरबा से 285, सरगुजा से 190, जशपुर से 171, बालोद से 169, कांकेर से 165, सूरजपुर से 164, बलौदाबाजार से 162, जांजगीर से 161, रायगढ़ से 157, धमतरी से 154, गरियाबंद से 150, कवर्धा से 104, बस्तर से 103, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 52, मुंगेली से 51, कोरिया से 77, दंतेवाड़ा से 27, कोंडागांव से 23, बलरामपुर से 20, सुकमा से 7, नारायणपुर से 3, बीजापुर से 2 तथा अन्य राज्य से 1 केस मिला है।