कोरोना संक्रमण को रोकने शहर में पसरा सन्नाटा, लॉक डाउन का पहला दिन, देखें तस्वीरें..

दुर्ग। आज से जिले में 6 से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। जिले की सभी सीमाएं सील की गई है सिर्फ सरकारी कर्मचारी अधिकारीयों की ड्यूटी लगी है। जिनकी ड्यूटी लगी है उन्हें ही आने जाने की अनुमति है इसके अलावा आवश्यक सेवा के लिए लगे लोगों को अनुमति मिली है।

पुलिस प्रशासन हर जगह तैनात है लॉकडाउन के दौरान मॉर्निंग और इवनिंग वॉक की अनुमति नहीं है। ऐसा करते हुए पाए जाने पर पेट्रोलिंग टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिम पूरी तरह से बंद है, किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य एवं अमृत मिशन के कार्य जारी रहेंगे इसके अलावा सभी निर्माण कार्य बंद रहेंगे। जिन्हें लॉकडाउन में छूट मिली है उनकी टेस्टिंग की जाएगी। प्रदेश के बाकी जिलों से अन्य जिलों हेतु सार्वजनिक परिवहन को शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है।
