पार्षद के प्रयासो से सुराना कॉलेज वार्ड में 5 से 20 अप्रैल तक किया गया टीकाकरण शिविर का आयोजन

दुर्ग:- वार्ड नं. 40 सुराना कॉलेज वार्ड के पार्षद नजहत परवीन एवं मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद के प्रयासों से वार्ड नं 40 सुराना कॉलेज वार्ड के नागरिकों को कोविड-19 टीकाकरन के लिए जेआर डी स्कूल में शिविर लगाया गया था जो वार्ड से काफी दूर था और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी एवं वहां काफी भीड़ रहती थी इस वजह से वार्ड के नागरिकों ने पार्षद के संज्ञान में लाया तब वार्ड नं 40 की पार्षद नजहत परवीन ने नगर निगम के कार्यपालन यंत्री गोस्वामी एवं स्वास्थ्य विभाग के दुबे से चर्चा करके सुराना कॉलेज में जो वार्ड के बीचो-बीच है वहां शिविर लगाने की मांग की जिस पर निगम आयुक्त व कार्यपालन यंत्री गोस्वामी और स्वास्थ्य विभाग की टीम 3 अप्रेल शनिवार को सुराना कॉलेज का निरीक्षण किया एवं सोमवार से शिविर लगाने हेतु निर्देशित किया कोविड-19 टीकाकरण का यह शिविर 5 अप्रैल से 20 अप्रैल तक लगाया गया है। इस शिविर में वार्ड नं. 40 सुराना कॉलेज वार्ड के नागरिकों के अलावा अन्य वार्ड के नागरिक भी अपना टीकाकरण करा सकते हैं। वार्ड 40 में टीकाकरण केन्द्र खुलवाने के लिए वार्ड के नागरिकों ने नजहत परवीन व अलताफ अहमद के प्रयासों व जागरूकता की प्रशंसा की है।