बिग ब्रेकिंग: दुर्ग के बाद अब रायपुर में भी लॉकडाउन का ऐलान

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है। कल एक ही दिन में लगभग 10000 नए मरीज मिले हैं और 53 लोगों की एक ही दिन में कोरोना से मौत भी हुई है। राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर में भी कल 2800 से ज्यादा मरीज मिले हैं और वहीं 26 मौत कोरोना से हुई है। जिससे हड़कंप मच गया है।राजधानी रायपुर में शुक्रवार शाम 5 बजे से लॉकडाउन लगने जा रहा है।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बार पहले से भी ज्यादा कड़ाई से लॉकडाउन की तैयारी है। सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में बैठक ले ली है। सूत्रों का दावा है कि सिर्फ अधिकृत आदेश जारी होना बाकी है। पता चला है कि पहला लॉकडाउन एक सप्ताह का होगा। बाद में स्थिति को देखकर आगे बढ़ाया जाएगा।

दरअसल, लोगों की बेहद लापरवाही और मनमानी के कारण सरकार और प्रशासन को ऐसा फैसला लेना पड़ रहा है। सरकार लॉकडाउन में मूड में नजर नहीं आ रही थी, लेकिन लोग खुलेआम जिस तरह से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए सरकार को लॉकडाउन के लिए मजबूर किया है।

मुख्यमंत्री की बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि कलेक्टरों को ही लॉकडाउन का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी हम इस बात पर स्टैंड हैं कि जहां भी जरूरत होगी, कलेक्टर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन पर निर्णय लेंगे ही, अब से कुछ देर आपको पता लग जायेगा, कलेक्टर इस पर निर्णय लेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में  कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों पर  प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों के विभिन्न समाज- प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।