निःशुल्क एंबुलेंस एवं इलेक्ट्रानिक ऑक्सीजन सिलेण्डर सेवा का संचालन प्रारम्भ

दुर्ग शहर में प्रवीण भूतड़ा एवं उनकी टीम द्वारा निःशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की गई । यह निःशुल्क एंबुलेंस सेवा कोविड-19 मरीज को उनके घर से अस्पताल लाने ले जाने हेतु संचालित की जाएगी । प्रवीण भूतड़ा एवं चेतन जैन , अंकुश टाटिया , राकेश दुग्गड़ , आशीष राठौड़ , लोकेश जैन , नरेंद्र सुरेश गुप्ता,मनीष सोनी ,पिंकी सोनी एवं उनकी टीम के समस्त सदस्यों द्वारा इस सेवा का संचालन किया जाएगा ।

द वेडिंग कॉरपोरेट पुलगांव ऑफिस से इस सेवा का शुभारंभ कार्यसमिति सदस्य अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा विट्ठल जी भूतड़ा , कोषाध्यक्ष प्रादेशिक माहेश्वरी सभा ओमप्रकाश जी टावरी , उपाध्यक्ष प्रादेशिक माहेश्वरी सभा राजकुमार जी गाँधी , अध्यक्ष माहेश्वरी पंचायत दुर्ग राधेश्याम जी राठी एवं अ भा माहेश्वरी महासभा कार्यकारी मण्डल सदस्य जगदीश चाण्डक द्वारा किया गया । सेवा के शुभारम्भ पर सभी ने प्रवीण भूतड़ा व उनके संचालन टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की । इसके साथ ही टीम द्वारा निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक ऑक्सीजन सिलिंडर की सेवा भी निरंतर कई दिनों से प्रदान की जा रही है । ओमप्रकाश जी टावरी ने ऑक्सीजन सेवा में एक सिलेण्डर की बढ़ोतरी हेतु सहर्ष स्वीकृति प्रदान की ।जिस किसी को भी इन दोनों में से किसी भी सेवा का लाभ लेना हो कृपया इस मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें …..93010507899907151000