भिलाई के मुक्तिधाम को प्रतिदिन किया जा रहा है सेनीटाइज

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मुक्तिधाम को प्रतिदिन सेनीटाइज किया जा रहा है! रामनगर मुक्तिधाम में दाह संस्कार के लिए शव लाए जाते हैं! कोरोनावायरस से मृत्यु उपरांत भी शव यहां पर अंतिम संस्कार के लिए लाए जाते हैं! सामान्य मृत्यु होने पर मृत व्यक्ति के परिवार जन भी यहां पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते हैं! जिसको देखते हुए मुक्तिधाम को प्रतिदिन सेनीटाइज किया जा रहा है! इसी प्रकार से अन्य आवाजाही वाले क्षेत्रों को निगम चयनित कर सेनीटाइज करवा रहा हैं! सार्वजनिक क्षेत्रों में सैनिटाइजर के लिए टैंकर की व्यवस्था की गई है! टैंकर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का घोल तैयार करके छिड़काव किया जा रहा है! वही सकरी क्षेत्र एवं घरों, कार्यालय में हैंड स्प्रे के माध्यम से सैनिटाइजिंग किया जा रहा है