कोरोना ब्रेकिंग: दुर्ग जिले में लॉकडाउन के दूसरे दिन मरीजो के आकड़ो में आई थोड़ी कमी, 6 की मौत

दुर्ग/रायपुर। जिला दूर्ग में आज भी नए 1664 संक्रमित मरीज मिले हैं। इलाज के दौरान विभित्र अस्पतालों में जिले से 6 लोगों की मौत हुई है। लगातार भारी संख्या में नए संक्रमित मिलने के कारण जिले में 15908 एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन के माध्यम से चल रहा है। जिले में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। कल रिकॉई 1838 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद आज कुछ कम 1664 मरीज मिले हैं। जबकि 6 मरीजों की मौत भी हुई है लगातार मिल रहे हैं। नए संक्रमित मरीजों के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई। व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पतालों में डुलाज के लिए बेड उपलब्ध नहीं है सभी अस्पतालों में नए मरीजों के लिए जगह नहीं है । इन हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा नए बिस्तर की व्यवस्था के प्रयास किए गए जिसके कारण फिलहाल अग्रवाल समाज के द्वारा 21 बिस्तरों के साथ आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत सेक्टर 6 में की गई है। जिला प्रशासन के द्वारा सुपेला अस्पताल में नए 50 बिस्तर एवं झीठ पाटन के नए शासकीय अस्पताल में 50 बिस्तरों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। जिसके कारण नए मरीजों को अब इनमें व्यवस्था के साथ इलाज के लिए रखा जा सकेगा। महामारी के कारण जिले में अब तक 820 लोगों की जाने जा चुकी है। प्रतिदिन मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 10310 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 58883 हो गए हैं।

आज 10310 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 2609 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 333227 है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 1664, राजनांदगांव 873, बालोद 316, बेमेतरा 308, कबीरधाम 250, रायपुर 3302, धमतरी 219, बलौदाबाजार 427, महासमुंद 407, गरियाबंद 155, बिलासपुर 600, रायगढ़ 153, कोरबा 269, जांजगीर-चांपा 171, मुंगेली 117, जीपीएम 52, सरगुजा 240, कोरिया 17,सूरजपुर 140, बलरामपुर 87,जशपुर 167, बस्तर 68,कोंडागांव12 , दंतेवाड़ा14, सुकमा16, कांकेर139, नारायणपुर19, बीजापुर6 अन्य राज्य2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

आज कोरोना से कुल 53 मौतें हुई हैं।रायपुर में आज रिकार्डतोड़ मरीजों की मौत हुई है। रायपुर में 24 घंटे में 27 लोगों की जान गयी है, वहीं दुर्ग में 6, बेमेतरा में 4, बिलासपुर में 7,गरियाबंद में 3, रायगढ़ में 2, बेमेतरा में 4,  राजनांदगांव, कवर्धा, धमतरी और कोरबा में 1-1 मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 386269 संक्रमित मिले है,जिसमें 329408 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 4416 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 52445 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।