छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में सामने आए 10 हजार से अधिक नए मामले, एक्टिव केस 58 हजार के पार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मरीजों का हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। बुधवार रात तक प्रदेश में 10310 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 58883 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 53 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इनमें 29 मौतें कोविड-19 की वजह से हुई है जबकि 24 कोरोना संक्रमितों की अन्य बीमारियों की वजह से मौत हुई। बीते 24 घंटे में 2609 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 4469 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 96 हजार 579 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 33 हजार 227 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
सर्वाधिक मामलों की बात करें तो राजधानी रायपुर में पिछले 24 घंटों में 3302 नए संक्रमित मिले हैं। 27 लोगों की मौत हुई। अब तक शहर में 1028 जानें जा चुकी हैं। अकेले रायपुर शहर में ही 14991 एक्टिव मरीज हैं। इसके बाद दुर्ग शहर में 1664 नए मरीज मिलने के बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 15297 हो गई है। बुधवार की स्थिति में यहां 6 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा राजनांदगांव में 873 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजनांदगांव में 5423 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। बिलासपुर शहर में 600 नए संक्रमित मिलने के बाद इस शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 2786 हो गई है।
प्रदेश के अन्य जिलों की स्थिति
राजधानी व दुर्ग के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्थिति बेकाबू हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान बलौदाबाजार से 427, महासमुंद से 407, बालोद से 316, बेमेतरा से 308, कोरबा से 269, कवर्धा से 250, सरगुजा से 240, धमतरी से 219, जांजगीर से 171, जशपुर से 167, गरियाबंद से 155, रायगढ़ से 153, सूरजपुर से 140, कांकेर से 139, मुंगेली से 117, कोरिया से 117, बलरामपुर से 87, बस्तर से 68, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 52, नारायणपुर से 19, सुकमा से 16, दंतेवाड़ा से 14, कोंडागांव से 12, बीजापुर से 6 तथा अन्य राज्य से 2 केस शामिल हैं।