दुर्ग में कोरोना का रौद्र रूप, संक्रमण से एक ही दिन में पिता-पुत्र की मौत

दुर्ग:- शक्ति नगर में कोरोना का रौद्र रूप नज़र आ रहा है यहां एक ही दिन में पिता-पुत्र की मौत हो गई। 33 वर्षीय दिनेश ही घर में एक मात्र कमाने वाला था। वह ऑटो चलाकर परिवार का पेट पालता था। उसे कुछ दिन पहले कोरोना हो गया। मंगलवार की शाम इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पिता शिव प्रसाद अस्पताल जाने के लिए घर से निकले, लेकिन वापस रात में घर नहीं पहुंचे। बुधवार की सुबह ओम परिसर के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में उनका शव मिला। इस प्रकार 24 घंटे के अंदर ही दोनों की मौत हो गई। अब घर में कोई कमाने वाला है। इस घटना के बाद घर की दो अन्य महिला सदस्यों को अब तक नहीं बताया गया है कि उनकी पतियों की मौत हो चुकी है। शव को मरच्यूरी में रखवा दिया गया है।

साले  ने मरच्यूरी पहुंचकर की पिता की पहचान
मृतक दिनेश के पिता मंगलवार की शाम जिला अस्पताल जाने के नाम पर घर से निकले। इसके बाद वे घर नहीं पहुंचे। बुधवार की सुबह उनका शव ओम परिसर के करीब मिला। इसे मरच्यूरी पहुंचाया गया। इस बीच मृतक दिनेश का साला आशुतोष भी मरच्यूरी अपने जीता का शव लेने पहुंचा। जहां उसने दिनेश के पिता शिव प्रसाद का शव देखा और पहचान कराई। इससे पहले उसे भी नहीं पता था कि पुत्र के साथ पिता की भी मौत हो चुकी है। मरच्यूरी में जानकारी के बाद उसने यह जानकारी अन्य परिजनों को नहीं दी गई।

घर की महिलाओं को पिता-पुत्र की मौत की खबर नहीं
पुलिस ने बताया कि जब बुजुर्ग का शव काम्पलेक्स में मिला, तब उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। बुजुर्ग का शव देखकर परिजन ने मरच्यूरी में पहचान की। बुधवार शाम बुजुर्ग के रिश्तेदार ने थाने में मर्ग कायम कराया है। परिजन ने यह भी बताया कि पिता और पुत्र की मौत की सूचना अभी दोनों की पत्नियों को नहीं दी गई है। बहरहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। अब तक पिता-पुत्र की पत्नियों को मौत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।