बिग ब्रेकिंग – नक्सलियो के कब्जे से 6 दिन बाद कोबरा का राकेश्वर मनहास हूआ रिहा
बीजापुर:- नक्सलियों के कब्जे में छह दिन तक रहने के बाद कोबरा जवान राकेश्वर मनहास अंतत: रिहा हो गया. उसूर ब्लॉक के निवासी आदिवासी समाज के अध्यक्ष तेललम बोरैय्या सहित समाज द्वारा गठित टीम की मौजदूगी में उन्हें रिहा किया गया. जवान को मोटरसाइकिल में बैठे हुए देखा जा सकता है.
इसके पहले सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय मध्यस्ता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी रही. फिर नक्सलियों ने जवान को रिहा कर दिया. जवान के साथ सैकड़ों की तादात में लोग जुटे।
जवान की रिहाई के लिए मध्यस्ता कराने गयी दो सदस्यीय टीम के साथ बस्तर के सात पत्रकारों की टीम भी मौजूद थी. नक्सलियों के बुलावे पर जवान को रिहा कराने बस्तर के बीहड़ में वार्ता दल 11 सदस्यीय टीम के साथ पहुंचा था जहां नक्सलियों से बातचीत की गई और नक्सलियों ने अपनी कुछ मांगें भी रखी हैं लेकिन उनका खुलासा चंद दिनों में होगा.