सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी लेंगे बड़ा फैसला

नई दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री, सचिव और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे है। वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहले की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर परीक्षा रद्द करने या टालने की मांग कर चुके है।

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होते जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1.84 लाख नए मामले सामने आए हैं। यही कारण है कि देश में 4 मई से आयोजित होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द, स्थगित या ऑनलाइन आयोजित करने की मांग बढ़ते जा रही है। पहले परीक्षार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की। तत्पश्चात प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, अभिनेता सोनू सूद, महाराष्ट्र बोर्ड, शिव सेना अधिकारी अरविंद सावंत और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इसके सपोर्ट में सामने आए हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री के साथ बैठक करने जा रहे हैं।

देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले मिलने की वजह से 4 अप्रैल को देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठने लगी थी। ट्विटर पर ‘हैशटैग कैंसिल बोर्ड एग्जाम 2021’ से एक अभियान छेड़ा गया। भारत सरकार तक बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग पहुंचाने के लिए 10 अप्रैल को इंडिया गेट के पास एकत्र होने की अपील भी की गई थी।

परीक्षार्थीयों की बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने और जल्द से जल्द प्रैक्टिकल परीक्षाओं को समाप्त करने के लिए सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को तीन शिफ्ट में कराने की अनुमति प्रदान की थी। यह अनुमति सीबीएसई ने स्कूलों के अनुरोध के बाद प्रदान की थी। मार्च माह में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर इजाफा होने लगा। सीबीएसई ने दसवीं व बारहवीं के परीक्षार्थियों को राहत देते हुए प्रैक्टिकल व थ्यौरी परीक्षा के लिए अपना परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प दिया है। इसके बाद 05 मार्च, 2021 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए संशोधित विस्तृत समय सारिणी यानी डेट शीट जारी की थी। इस संशोधित डेट शीट के अनुसार, बोर्ड ने कई परीक्षाओं के समय और तारीखों में बदलाव किए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे शिक्षा मंत्री, सचिव और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। भारत सरकार के स्रोत से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मुद्दे पर चर्चा करने वाले हैं।