BIG ब्रेकिंग: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के एग्जाम स्थगित, 10वीं के सभी छात्र होंगे प्रमोट

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के एग्जाम टाल दिए हैं। प्रधानमंत्री ने बच्चों के स्वास्थ्य और लाइफ को प्राथमिकता बताते हुए परीक्षा स्थगित करने के आदेश दिए हैं।कोरोना महामारी के बीच पीएम ने मंत्रियों से बात की इसके बाद फैसला आया है कि 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। छात्र और टीचर्स के बीच मतभेद के बीच बोर्ड ने ये बड़ा फैसला लिया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। 10वीं के सभी छात्र प्रमोट किए जाएंगे। 12वीं की फिलहाल टाल दी गई हैं। इसे लेकर 1 जून को रिव्यू होगा, तब तय किया जाएगा कि क्या करें। परीक्षा होने की स्थिति में छात्रों को 15 दिन इसकी जानकारी दी जाएगी।

सीबीएसई क्लास 10 के एग्जाम्स इस साल रद्द कर दिए गए हैं। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है। स्टूडेंट्स की भी मांग थी कि कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं इसलिए एग्जाम अभी नहीं होने चाहिए। CBSE बोर्ड एग्जाम को देशभर से कैंसिल किए जाने की मांग उठ रही थी। इस विषय पर आज पीएम नरेंद्र मोदी शिक्षा मंत्री, सेक्रेटरी और अन्य प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक किए।

 बोर्ड द्वारा जल्द जारी होगा नया शेड्यूल

शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। निर्णय के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 1 जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुक्रवार को इस बात का एलान किया गया था कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई के इस फैसले के विरोध में विद्यार्थी ने 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया था।

रीसेंट पोस्ट्स