गांव में हुआ कोरोना ब्लास्ट, कंटेनमेंट जोन घोषित

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोना वायरस संक्रमण की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जशपुर विकासखंड के कदमटोली में 7 एवं भागलपुर में 8 व्यक्ति तथा पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम मुड़ापारा, करंगा बहला बस्ती में 6 व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर संबंधित ग्राम के निर्धारित परिधि क्षेत्र को 20 अप्रैल के रात्रि 11.59 बजे तक के कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत जशपुर विकासखंड के कदमटोली के उत्तर दिशा में तेतर टोली तक, दक्षिण दिशा में कदमटोली तक, पूर्व दिशा में जगेश्वर के मकान तक, पश्चिम दिशा में कैलाश प्रधान के घर तक एवं जशपुर के भागलपुर ग्राम के उत्तर दिशा में बंधन राम के मकान तक, दक्षिण दिशा में रणविजय सिंह की भूमि तक, पूर्व दिशा में बजरंग के दुकान तक, पश्चिम दिशा में बजरंगबली मंदिर तक एवं पत्थलगांव के ग्राम मुडाबहला ( करंग बहला बस्ती) के उत्तर दिशा में उपेंद्र यादव के घर तक, दक्षिण दिशा में कूडोमणि यादव के घर तक, पूर्व दिशा में बड़ा तालाब के पास तक के परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त सीमा के लिए बनाए गए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।