कोरोना संकट: दुर्ग जिले में मिले क़रीब 1800 नए संक्रामित मरीज, 23 की मौत

दुर्ग। जिला दुर्ग में आज 1761  में संक्रमित मरीज मिले हैं। आज भी इलाज के दौरान 23 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। करीब 1567 मरीजों ने स्वस्थ होकर कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल की है। जिले मे आज 4515 सैम्पल लिए गए उसमे से 1761 मरीजों की पुष्टि हुई।

रीसेंट पोस्ट्स