जिला अस्पताल में 16 आक्सीजन बेड्स और बढ़ेंगे, व्यवस्थाओं की मानिटरिंग करने पहुँचे कलेक्टर
दुर्ग:- जिला अस्पताल में 16 आक्सीजन बेड्स अतिरिक्त बढ़ाये जाएंगे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इसके निर्देश जिला अस्पताल के प्रबंधन को दिये। आज यहाँ व्यवस्था की मानिटरिंग के लिए वे पहुँचे थे। कलेक्टर ने कहा कि आज शाम तक ही इसके प्रबंध करें। कलेक्टर ने सिविल सर्जन से कोविड मरीजों के इलाज की स्थिति पूछी। साथ ही उन्होंने कहा कि मरीजों की हर संभव सुविधा का ध्यान रखें। इस संबंध में किसी भी तरह की जरूरत पड़ती है तो अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर में जिस तरह की जरूरत होती है उसे पूरा करें। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए हर संभव सुविधा होनी चाहिए। कलेक्टर ने अस्पताल में हो रही टेस्टिंग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि व्यवस्था की लगातार मानिटरिंग होती रहे। परिजनों को मरीज के संबंध में जानकारी मिलती रहे। उनकी काउंसिलिंग की व्यवस्था बेहतर होने से अपने मरीज की स्थिति के संबंध में वे निश्चिंत हो सकेंगे। कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों के खाने-पीने तथा सफाई व्यवस्था की मानिटरिंग भी की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था की मानिटरिंग नियमित अंतरालों में करते रहें। मरीजों को प्रोटोकाल के मुताबिक डाइट मिलती रहे ताकि उन्हें रिकवर होने में आसानी हो। अस्पताल में आज किये गए निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. पी बालकिशोर, डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा, ईईपीडब्ल्यूडी ,अशोक श्रीवास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।