दुर्ग जिले में कोरोना का कहर जारी: आज पॉजिटिविटी 11% घटकर 29 फ़ीसदी तक आ गई वहीं इलाज के दौरान 23 मरीजों की मौत हुई
दुर्ग । जिला दुर्ग में आज कोरोना 1680 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज सर्वाधिक 5736 सैंपल एकत्रित किए गए आज पॉजिटिविटी 11% घटकर 29 फ़ीसदी तक आ गई है। 2 जिले के लिए सुखद एवं राहत की बात है। आज इलाज के दौरान 23 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्णा के संक्रमण को काबू में करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज जिले में में सर्वाधिक 5736 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए आज 1680 मरीजों की पहचान हई है । लॉक डाउन का असर अब दिखने लगा है। प्रतिदिन 100 की संख्या में मरीज कम आ रहे हैं। जिसके कारण पॉजिटिविटी 40% से घटकर आज 29% पर आ गई है। एक ही दिन में 11% पॉजिटिविटी की दर घटने से थोड़ी राहत महसूस हुई है। आज विभिन्न अस्पताल में डुलाज करते हुए 23 लोगों की कोरोनावायरस के कारण जान चली गई है।