आज रामनवमी के अवसर पर बंद रहे शेयर बाजार
नई दिल्ली:- राम नवमी के अवसर पर बुधवार को बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, विदेशी मुद्राो विनिमय बाजार बंद रहें। कल हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 243.62 अंक टूटकर 47,705.80 अंक और निफ्टी 63.05 अंक के नुकसान से 14,296.40 अंक पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा नीतिगत उपायों की घोषणा से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई और मंगलवार को सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा, जबकि निफ्टी ने एक बार फिर 14,500 का स्तर हासिल कर गया लेकिन कारोबार के अंत तक बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया।