मदिरा प्रेमी घर बैठे इन ऐप्स से फटाफट ऑर्डर कर सकते हैं शराब

नई दिल्ली :- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में एक बार फिर कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिसके कारण लोगों को शराब खरीदने में मुश्किल आ रही है। लोगों की इसी समस्य को खत्म करने के लिए कई ऐप्स बनाएं जा रहे हैं जिनके जरिए शराब बेची जा सके। लॉकडाउन के दौरान शराब की उच्च मांग को देखते हुए कई फ़ूड डिलीवरी कंपनी जैसे की स्विगी और ज़ोमैटो भी इस सर्विस को शुरू कर चुकी हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से वो ऐप हैं जिनके जरिए आप घर बैठे शराब मंगवा सकते हैं।

सीएसएमसीएल (CSMCL) ऐप
इस ऐप से छत्तीसगढ़ के लोग ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर सकते हैं। यह ऐप छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेज द्वारा बनाया गया है और आप रजिस्ट्रेशन कर के लिकर ऑर्डर कर सकते हैं। लिकर डिलिवरी के एवज में सरकार की ओर से 120 रुपये का डिलिवरी चार्ज लिया जाता है।

जोमाटो- इस ऐप से भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची, सिलीगुड़ी, झारखंड, ओडिशा और वेस्ट बंगाल के लोग शराब ऑर्डर कर सकते हैं। जोमैटो के अनुसार ऑर्डर करने के 60 मिनट में आपके पास शराब पहुंच जाएगी। ऑर्डर रिसीव करने के दौरान आपको अपनी आईडी दिखानी होगी।

स्विग्गी- जोमैटो की तरह इस ऐप से भी आप भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची, सिलीगुड़ी, झारखंड, ओडिशा और वेस्ट बंगाल में शराब ऑर्डर कर सकते हैं। इस ऐप में आपको एक ‘Wine Shops’ नाम से एक सेपरेट टैब मिलेगा और इसपर लाइसेंस्ड लिकर स्टोर्स को लिस्ट किया गया है। आप ऑर्डर प्लेस कर के डिलिवरी के दौरान आईडी प्रूफ दिखाकर शराब प्राप्त कर सकते हैं।

लिविंग लिक्वीड्ज़- इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इससे आप इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों ब्रांड के शराब ऑर्डर कर सकते हैं। इससे आप मुंबई, नवी मुंबई, थाने, पालघर और बैंगलोर जैसे शहरों में डिलिवरी पा सकते हैं। इस ऐप से शराब ऑर्डर करने के लिए आपकी उम्र 25 साल से ज्यादा होनी चाहिए और आप उसी दिन डिलिवरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉल कर के, वॉट्सऐप के जरिए या फिर ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। इसके साथ ही पांच रुपये में वन डे लाइसेंस भी खरीदा जा सकता है।

हिपबार- इस सर्विस को 2015 में लॉन्च किया गया था जहां से आप बीयर, व्हिस्की, टकीला, रम, ब्रांडी, जिन, वाइन और वोडका के साथ कई वरायटी की शराब खरीद सकते हैं। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपके आस पास के शराब की दुकानों से ऑर्डर लेकर डिलिवरी करता है जिसके लिए आपको आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। यह कोलकाता, हावड़ा, सिलीगुड़ी, कटक, भुवनेश्वर और राउरकेला में उपलब्ध है।

 

 

 

रीसेंट पोस्ट्स