कोरोना की भयंकर रफ्तार: दैनिक मामलों मे रिकॉर्ड, भारत अब अमेरिका से निकला आगे, 3.15 लाख नए केस

नई दिल्ली:- देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों ने दुनिया के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारत ने कोरोना के दैनिक मामलों में अमेरिका को भी पछाड़ दिया है। वर्ल्डोमीटर की माने तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3.15 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा आना अभी बाकी है लेकिन देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के इतने मामले सामने आए हैं, जिसने दुनिया का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके पहले दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा नए संक्रमित मामले आने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था लेकिन अब भारत ने उसमें अमेरिका को पछाड़ दिया है। अमेरिका में आठ जनवरी 2021 को 3.07 लाख मामले सामने आए थे। लेकिन भारत अब अमेरिका से आगे निकल गया है और यहां एक दिन में 3.15 लाख मामले सामने आए हैं। यही नहीं पिछले छह दिनों से देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में 2,101 कोरोना मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया है।

85 फीसदी से नीचे है ठीक होने की दर
कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 84.5 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1,34,47,040 हो गई है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है।

टीका लगने के बाद कितने लोग हुए संक्रमित
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य ने टीका लगने के बाद संक्रमितों की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की। इसके अनुसार, टीका लगवाने वाले 10 हजार में से दो से चार लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में अब तक 93,56,436 ने कोवाक्सिन की पहली डोज ली जिनमें से 4208 संक्रमित हुए। वहीं 17,37,178 में से 695 दूसरी डोज के बाद संक्रमित हुए।