पुलिस ने पकडी महाराष्ट्र की शराब, बैग में भरकर ट्रेन से दुर्ग पहुंचा, 111 शीशी शराब औऱ नगदी के साथ आरोपी गिरफ्तार

durg

दुर्ग:- मोहन नगर पुलिस ने पकडी महाराष्ट्र की शराब आरोपी से जप्त किया 9.900 बल्क लीटर आबकारी एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही, आरोपी ट्रेन से गोंदिया महाराष्ट्र से लाता था शराब लॉक डाउन के दौरान दुर्ग जिला में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखबीर की सूचना पर

आरोपी मोहन कन्नौजे उर्फ पिन्टु पिता स्व . विनोद कन्नौजे उम्र 35 वर्ष निवासी अटल आवास उरला जैत खाम शनि मंदिर के पास मकान न . 279 थाना मोहन नगर दुर्ग, पिटटू बैग तथा थैले मे रखकर ट्रेन से उतर कर धमधानाका ओवर ब्रीज के नीचे से उरला जा रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेरा बंदी कर उसके कब्जे से 80 शीशी सेवन स्टार पंच देशी मदिरा प्लेन एवं 31 शीशी देशी मदिरा फिरकी संत्री प्रत्येक प्लास्टीक की शीशी 90 एमएल मदिरा भरा कुल 9.900 बल्क लीटर कीमती 2380 / रू एवं नगदी रकम 1200 / रू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।

रीसेंट पोस्ट्स