कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु कलेक्टर भुरे ने कुम्हारी नगर पंचायत के लिए 5 लाख व अहिवारा में 3 लाख किये स्वीकृत

कुम्हारी नगर पंचायत पहुंचे कलेक्टर, कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए स्वीकृत किए 5 लाख रुपये

दुर्ग :- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कुम्हारी नगरी निकाय में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निकाय को एंबुलेंस एवं अन्य संसाधनों के 5 लाख रुपये स्वीकृत किए। कलेक्टर ने यहां भर्ती मरीजों के उपचार एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को तुरंत जिला मुख्यालय रिफर किया जाए, इसके लिए एंबुलेंस आदि की व्यवस्था रखें। उन्होंने यहां वैक्सिनशन कार्य की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि अन्य निकायों की तुलना में कुम्हारी में वैक्सिनशन का कार्य थोड़ा धीमा है, इसे और तेज किए जाने की जरूरत है। उन्होंने व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर वैक्सीनेशन के टारगेट को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों के चिन्हांकन के लिए व्यापक जांच अभियान चलाएं। आइसोलेशन के मरीजों के लिए दवा किट उपलब्ध कराएं। साथ ही उनकी नियमित काउंसलिंग होती रहे। गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल में रिफर करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने पॉजिटिव मरीजों के घर के आगे पोस्टर की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए। साथ ही प्राइमरी कॉन्टैक्ट की जांच के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने अहिवारा में स्वीकृत किये 3 लाख रुपये, नगर पालिका अध्यक्ष ने कोविड केयर सेंटर के लिए 25 हजार रुपये दिए

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे अहिवारा नगर पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों के लिए 3 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री नटवर ताम्रकार ने भी कोविड केयर सेंटर के लिए 25 हजार रुपये की राशि कलेक्टर को भेंट की। कलेक्टर ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कठिन समय में कोविड केयर के लिए की गई पहल प्रशंसनीय है। कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि अहिवारा स्थित को कोविड केयर सेंटर में स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यहां वैक्सीनेशन की भी जानकारी ली तथा तेजी से वैक्सिनशन का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। यहां के हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि अभी कोरोना संक्रमण के हालात पहले की तुलना में कुछ हद तक नियंत्रित हुए हैं। कोरोना मरीजों के चिन्हांकन का कार्य लगातार जारी है। सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में भेजा जा रहा है। मरीजों के आक्सीजन लेवल पर नजर रखी जा रही है। इन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल ड्रॉप हो रहा है उन्हें जिला मुख्यालय रिफर किया जा रहा है।

रीसेंट पोस्ट्स