दुर्ग यूनिवर्सिटी में मई के दूसरे सप्ताह से होगी ऑनलाइन परीक्षाएं, आदेश जारी

नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑफलाइन और अन्य परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएं

दुर्ग :-  हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक और सेमेस्टर दोनों परीक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह से होंगी। इस पर अंतिम मुहर लगाने के लिए गुरुवार को दोपहर 12 बजे परीक्षा और गोपनीय विभाग के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक होगी। इसमें परीक्षा की तैयारी की समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही अभी तक आए आवेदनों की जानकारी ली जाएगी।

ऑनलाइन पर्चा होने की वजह से सेमेस्टर और वार्षिक दोनों परीक्षाएं एक साथ लेने की तैयारी की जा रही है। वैसे पहले ही परीक्षा के संबंध में आवश्यक तैयारी कर ली गई थी। इस परीक्षा में दुर्ग से 1.62 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से ऑनलाइन या ब्लेनडेड परीक्षा लेने का आदेश मिल गया है। कोविड-19 की वजह से अभी दफ्तर नहीं खुले हैं। पहले सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इसके शुरू होने के एक सप्ताह बाद स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं ली जाएंगी। 20 अप्रैल तक छात्रों से आवेदन मंगाए गए थे। अब तक कितने आवेदन आए हैं, इसकी जानकारी लेने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। होने वाली बैठक ऑनलाइन रखी गई है। इसमें तिथि तय होनी है।

फाइनल ईयर के सारे एग्जाम ऑफलाइन लिया जाना तय

ऑनलाइन या ब्लेन-डेड पेपर लिए जाने की तैयारी
उच्च शिक्षा सचिव धनंजय देवांगन ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन या ब्लेनडेड परीक्षा लेने को कहा गया है। इसमें कौन से सिस्टम से परीक्षा लेंगे यह तय करने का अधिकार विश्वविद्यालयों को दिया गया है। वह अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा ले सकेंगे। आदेश के अनुसार किसी भी विद्यार्थी को केंद्रों में बुलाकर परीक्षा नहीं ली जाएगी बल्कि इसके स्थान पर या तो पर्चा ऑनलाइन होगा या फिर उनके घर प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे।

ऑनलाइन परीक्षा के लिए तय सिस्टम
ऑनलाइन परीक्षा में विद्यार्थियों को सोशल मीडिया या फिर विवि की वेबसाइट से प्रश्न पत्र डाउन लोड करने कहा जाता है। या फिर उन्हें परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र दिए जाते हैं। इसका उन्हें हार्डकॉपी में उत्तर लिखकर एक निश्चित तारीख में विवि की ओर से चिन्हित परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराई जाती हैं। फिर उसका मूल्यांकन करके नतीजे घोषित किए जाते हैं। ऐसा पिछले साल हो चुका है। लगातार दूसरी बार इसी तरह की तैयारी की जा रही है। स्टूडेंट्स की ऑनलाइन परीक्षा होगी।

घर भेजेंगे प्रश्न पत्र, स्टूडेंट्स हल कर जमा करना होगा
ब्लेंडेड परीक्षा के अंतर्गत प्रश्नपत्रों को विद्यार्थियों के घर भेजा जाता है। एक निश्चित समय में उत्तर पुस्तिकाएं छात्र-छात्राएं से मंगाई जाती है। इसी सिस्टम के तहत यह परीक्षा हो सकती है। इसके अनुसार प्रश्न पत्र मिलने के बाद छात्रों को एक निश्चित फार्मेट में उत्तर लिखकर विवि से निर्धारित स्थानों पर जमा करना होगा। इसके लिए आने वाले दिनों में विश्वविद्यालयों की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। तकनीकी विवि इन दिनों सभी सेमेस्टरों की ऑनलाइन परीक्षाएं क्रमश: चल रही हैं।

रीसेंट पोस्ट्स